बंद घर के दीवान से निकलने लगे नोटों के बंडल…ED ने जब्त किए 10 करोड़! चुनाव में बांटने की थी तैयारी?

बंद घर के दीवान से निकलने लगे नोटों के बंडल…ED ने जब्त किए 10 करोड़! चुनाव में बांटने की थी तैयारी?

 

रायपुर: ED Raid in Chhattisgarh ED की टीम ने गुरुवार को रायपुर के VIP चौक स्थित होटल और भिलाई की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बड़ी छापा मार कार्रवाई की। इस कारवाई में रायपुर के होटल से एक वाहन चालक से 3 करोड़ से ज्यादा और भिलाई के बंद घर के दीवान से लगभग सवा करोड़ रुपए से ज्यादा नगद बरामद किया है।

ED Raid in Chhattisgarh ED सूत्रों के रकम महादेव सट्टा एप से जुड़ी है। वाहन चालक, कुरियर बॉय है, जब्त कुल रकम 10 करोड़ के आसपास है, जो भिलाई की किसी राजनीतिक दल के व्यक्ति को दी जानी थी। बताया जा रहा हे कि इसका उपयोग विधानसभा चुनाव में होना था। इस मामले में ED अधिकारियों ने अधिकृत जानकारी नहीं दी है, लेकिन बताया जा रहा है कि बरामद की गई कुल रकम लगभग 10 करोड रुपए है, इसके अलावा कुछ खातों की जानकारी भी प्राप्त हुई है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
error: Content is protected !!