सीएम भूपेश बघेल की सभा से पहले दक्षिण विधानसभा में बृजमोहन अग्रवाल पर हमला, हजारों कार्यकर्ताओं ने घेरा कोतवाली थाना

सीएम भूपेश बघेल की सभा से पहले दक्षिण विधानसभा में बृजमोहन अग्रवाल पर हमला, हजारों कार्यकर्ताओं ने घेरा कोतवाली थाना

 

रायपुर। Raipur South Assembly Election छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की मतदान 17 नवंबर को होना है। इसके लिए सभी प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्रों में तेजी से धुंआधार प्रचार कर रहे हैं। इसी बीच बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल भी दक्षिण विधानसभा में चुनाव प्रचार करने पहुंचे ​थे। तभी उनके ऊपर गुरुवार देर शाम हमला कर दिया गया।

बृजमोहन अग्रवाल प्रचार के लिए बैजनाथ पारा पहुंचे थे। घटना के बाद बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता समर्थक कोतवाली थाने पहुंचे हैं और घेराव कर दिया है। आरोप है कि बीजेपी प्रत्याशी अग्रवाल चुनाव प्रचार करने के लिए दक्षिण के बैजनाथ पारा में पहुंचे ​हुए थे। इस बीच जब तक उनके समर्थक आते, तब तक वे बृजमोहन अग्रवाल से मारपीट कर भाग चुके थे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
error: Content is protected !!