संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ने में मिली थी सफलता जिसके लिए पुलिस अधीक्षक ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मान

जांजगीर चांपा। सिंघानिया पेट्रोल पंप सीसीआई रोड के पास दो व्यक्ति संदिग्ध स्थिति में एक मोटर सायकल में सिलाई मशीन, गैस सिलेण्डर एवं अन्य सामाग्री को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। जिसकी सूचना प्राप्त होने पर तत्काल थाना अकलतरा से टीम भेजकर संदिग्ध व्यक्तियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर उक्त समाग्रियों के संबंध में पूछताछ करने पर सामान के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं होना बताया गया। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना अकलतरा में इस्त क्र. 07/22 धारा 41(1-4) जाफौ, 379, 34 भादवि के तहत् कार्यवाही की गई।
आरोपियों के कब्जे से मोटर सायकल, मोबाईल, गैस सिलेण्डर एवं अन्य समाग्री जुमला कुल कीमती 93100/- जप्त कर आरोपी शांति कुमार गबेल निवासी गाड़ाबोरदी एवं गणेश राम पटेल निवासी सिंघनसरा को गिरफ्तार कर दिनांक 18.06.22 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के फलस्वरूप निरीक्षक लखेश केंवट, थाना प्रभारी अकलतरा, प्र.आर. अर्जुन जांगड़े एवं आर. पुरूषोत्तम सिदार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

सर्वहितकारी पत्रकार परिवार महासंगठन(भारत) के राष्ट्रीय सचिव अरुण कुमार कश्यप ने अपने 33 वे जन्मदिन पर शासकीय अस्पताल केरा मे लिखित मे दिया मृत्यु उपरांत शरीर के जरूरी ऑर्गन्स को जरूरत मन्द को दान

error: Content is protected !!