बिना नट-बोल्ट के बना है हावड़ा ब्रिज, वजन संभालने के लिए नहीं है खंभा! जानें पुल से जुड़े रोचक Facts

आपको जानकर हैरानी होगी कि 1945 में बनकर तैयार हुए इस ब्रिज का इतिहास पुराना है क्योंकि जहां आज का हावड़ा ब्रिज है, वहां एक पुराना ब्रिज था जिसे बंगाल के लोग पुरोनो ब्रिज (Purono Bridge) कहते थे. वो पीपे (Pontoon bridge) से बना पुल था जिसकी शुरुआत 17 अक्टूबर 1874 को हुई थी और इसको डिजाइन किया था रेलवे के चीफ इंजीनियर ब्रैडफोर्ड लेसली (Bradford Leslie) ने. यूं तो ये पुल सिर्फ 25 सालों के लिए बनाया जाना था मगर ये करीब 74 सालों तक अस्तित्व में रहा. (फोटो: Columbia.edu)

Source link

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!