सफलता की कहानी एमएसएमई की एनएसएसएच योजना की सहायता से उद्यम सफलता की राह पर अग्रसर

सफलता की कहानी: एमएसएमई की एनएसएसएच योजना की सहायता से उद्यम सफलता की राह पर अग्रसर

नई दिल्ली। सुजीत कुमार परिदा ओडिशा के रहने वाले हैं। उनकी यूनिट ग्रीन फिलामेंट एक सफल व्यावसायिक उद्यम है जो सौर उत्पादों का निर्माण करती है। उन्हें एमएसएमई मंत्रालय की राष्ट्रीय एससी/एसटी हब (एनएसएसएच) योजना के तहत मदद मिली है और उन्हें एकल बिंदु पंजीकरण योजना (एसपीआरएस), एमएसएमई मार्ट पोर्टल, टेंडर जानकारी और टेंडर निष्पादन जैसे लाभों का फायदा मिला है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001PDYA.jpg

सुजीत का कहना है कि एनएसएसएच के क्षेत्र कार्यालय के व्यापक सहयोग से ही उन्हें टेंडर मूल्य की लगभग 20 लाख रुपये की राशि प्राप्त हुई है इसके लिए मैं मंत्रालय का हार्दिक रूप से धन्यवाद करता हूं।

उनके उद्यम ने न केवल सौर उत्पादों की अवधारणा की पेशकश की है और लोगों की बचत में वृद्धि की है बल्कि क्षेत्र के युवाओं को रोजगार और प्रशिक्षण के अवसर भी उपलब्ध कराए हैं।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!