प्रदेश का पहला क्रोकोडायल पार्क में पर्यटकों का उमड़ रही भीड़

प्रदेश का पहला क्रोकोडायल पार्क में पर्यटकों का उमड़ रही भीड़

अकलतरा। प्रदेश का पहला क्रोकोडायल पार्क कोटमी सोनार में पर्यटकों उमड़ रही हैं भीड़।रविवार को छुट्टी मनाने पर्यटक परिवार सहित पहुचकर क्रोकोडायल पार्क का लुप्त उठाते दिखे। ठंडी के मौषम आते ही पार्क में लोगो का भीड़ दिखने लगा है। वन विभाग द्वारा पार्क का संचालन किया जा रहा है।यहां चार सौ से अधिक मगरमच्छ तलाब अंदर है इसके साथ ही गांव के तालाबो में आज भी मगरमच्छ खुले में घूम रहे है।क्रोकोडायल पार्क में देश भर से पर्यटक मगरमच्छ देखने पहुचते है।रायगढ़ जिले के पुसौर नगर पंचायत अध्यक्ष रितेश थवाईत परिवार सहित मगरमच्छ देखने पहुचे थे उन्होंने बताया कि क्रोकोडायल पार्क के सीताराम दास महाराज के बुलाते ही मगरमच्छ निकल आया जिससे मगरमच्छ आसानी से दिखा।यहा घूमने के साथ पिकनिक मनाने के लिए अच्छा है। आपको बता दे की प्रतिदिन यहां पर सैकड़ो हजारो की संख्या पर्यटक पहुचते है। प्रति व्यक्ति बीस रु टिकट रखा गया है।

कैंटीन चलाने में असफल वन विभाग

क्रोकोडायल पार्क में पर्यटकों सुविधा के लिए बनाये गए कैंटीन साल भर से बन्द पड़ा हुआ है
आने वाले पर्यटकों को केंटीन का सुविधा नही मिल पा रहा है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!