लोन की राशि गबन कर फरार होने वाला आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गबन के फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में शिवरीनारायण पुलिस को मिली सफलता

आरोपी को काकूडिया थाना कोनिहा जिला अंगुल ओड़िशा से किया गया गिरफ्तार
आरोपी द्वारा 202919 रूपये राशि का किया गया गबन
आरोपी क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड शाखा शिवरीनारायण में केंद्र मैनेजर के पद पर कार्यरत था एवं महिला समूह को लोन देने एवं लोन के किस्त की रकम वसूली का काम करता था
आरोपी द्वारा थाना शिवरीनारायण क्षेत्र के विभिन्न महिला समूहों से कुल 2,02,919रुपए वसूल कर फरार हो गया था
आरोपी उकेश बारिक निवासी बेलडिही थाना तेन्दुकोना जिला महासमुन्द को दिनाँक 01.03.23 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

 

जांजगीर चांपा।   हरगोविंद विश्वकर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी मोपका थाना सरकंडा जिला बिलासपुर हा.मु. क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड शाखा शिवरीनारायण द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि उकेश बारिक केन्द्र मेनेजर के पद पर कार्य करता था। जो गाव में महिला समूहों को लोन देने व समुहों से राशि वसूलने का काम करता था जो महिला समूह लोहर्सि, धरदेई, रीवापार व अन्य क्षेत्र के महिला समूहो से वसूल की गई राशि 202919/- (दो लाख दो हजार नौ सौ उन्नीस रुपये) को महिला समूहों से वसूल कर आफिस में जमा न कर अपने पास रख कर भाग गया।
जिस पर आरोपी के विरुद्ध थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 98/23 धारा 409 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी घटना दिनांक से फरार था जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी विवेचना के दौरान आरोपी के उड़ीसा में रहने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस टीम उड़ीसा भेजी गई जहां से आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म करना स्वीकार किया गया। आरोपी के कब्जे से 3000 (तीन हजार रूपये) रूपये बरामद कर आरोपी उकेश बारिक उम्र 29 वर्ष निवासी बेलडिही थाना तेन्दुकोना जिला महासमुन्द को दिनाँक 01.03.23 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
आरोपी को गिरफ्तार करने में शिवरीनारायण पुलिस का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!