सतनामी समाज पामगढ़ के महंत भंडारी का रायपुर में हुआ सम्मान

सतनामी समाज पामगढ़ के महंत भंडारी का रायपुर में हुआ सम्मान

रायपुर ।  गुरु बालकदास बलिदान दिवस 28/3/ 23 को प्रदेश स्तरीय भंडारी साटीदार,अखाड़ा दल प्रमुख के सम्मान कार्यक्रम वीर नारायण सिंह इंडोर स्टेडियम रायपुर में हुआ। कार्यक्रम की शुभारम्भ प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री मांन डॉ शिव डहरिया जी एवं अतिथियों के द्वारा गुरु घासीदास गुरु बालकदास के तैलचित्र पर द्वीप प्रज्जलवित कर किया।।पामगढ़ क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी महंत राम दियाल दिनकर धनगांव,ललित नारंगे जोरैला,गंगाराम बंजारे चुरतेला, हरबंश कुर्रे महका,जोगेन्द्र बंजारे पामगढ़,हृदय प्रकाश अनंत का समाज की ओर से सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश भर के लगभग 500 से ज्यादा समाज सेवियों का सम्मान हुआ। विदित हो कि 18 वी शताब्दी में अंग्रेजों ने बाबा गुरु घासीदास  के द्वितीय सुपुत्र गुरु बालकदास को राजा की उपाधि देकर हाथी घोड़ा शस्त्र राज पाठ रखकर सतनामी राज व्यवस्था संचालित करने का अधिकार दिया था। राजा गुरु बालक दास ने सतनामी राज व्यवस्था को संचालित करने के लिए छड़ीदार, भंडारी,महंत, राज महंत,सर्वोच्च गुरु की व्यवस्था किया था,जो आज भी सतनामी समाज मे सम्मान के साथ संचालित है।यह कार्यक्रम, गुरु घासीदास साहित्य संस्कृति एवं साहित्य अकादमी एवं राज श्री सदभावना समिति रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!