सर्व समाज के तत्वधान में विशाल स्वैछिक रक्तदान महोत्सव का आयोजन कोटमी सोनार में सम्पन्न

सर्व समाज के तत्वधान में
विशाल स्वैछिक रक्तदान महोत्सव
का आयोजन कोटमी सोनार में सम्पन्न

संवाददाता -सुबोध थवाईत

अकलतरा। सर्व समाज के तत्वावधान में ग्राम कोटमी सोनार अकलतरा परिछेत्र में 9 अप्रैल 2023 ,दिन रविवार को सुबह 8 बजे से भब्य ब्लड डोनेशन का कार्यक्रम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटमी सोनार में रखा गया था आयोजक टीम द्वारा सभी युवा वर्ग से ब्लड डोनेशन करने की अपील की गई थी । आसपास क्षेत्र के युवा वर्ग रक्तदान शिविर में आकर अपना पंजीयन करा कर रक्तदान में हिस्सा लिए है।आयोजक टीम द्वारा रक्तदाताओं हेलमेट प्रदान कर यातायात के प्रति जागरूकता अभियकन।85 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर सहयोग प्रदान किये।
मुख्यायोजक विश्वधारम रक्तमित्र बिलासपुर ।इस विशाल रक्तदान महोत्सव में कोटमी सोनार ,अकलतरा परीक्षेत्र के लोग बढ़चढ़ कर हिस्सा लिए। ग्रामवशियो ने ऐसे रक्तदान शिविर का आयोजन होते रहने बात कही जिससे जरूरतमंद व्यक्तियो को लाभ मिल सके। रक्तदान शिविर में

आयोजक टीम
वीरेंद्र कुमार बंजारे राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी चैतमा,बजरंग साहू,नन्दलाल साहू इस अवसर पर महन्त सर्वेश्वर दास महाराज,दिनेश सिंह ,आनंद प्रकाश मिरी,रजनी साहू दिलेश्वर साहू,छोटू कश्यप,ईश्वर साहू,
चंद्रकांत साहू, सूबोध थवाईत, राकेश टण्डन, पवन साहू,राजेश यादव,राजेश मल्होत्रा,राकेश शर्मा ,लिनेश्वर पटेल,पुनेश्वर साहू,आदित्य सोनी सन्तोष धुरी,
सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
error: Content is protected !!