किराना दुकान गल्ले काउंटर से रात्रि में पैसा चोरी करने वाले आरोपी को अकलतरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

किराना दुकान गल्ले काउंटर से रात्रि में पैसा चोरी करने वाले आरोपी को अकलतरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी निकेश कश्यप उम्र 25 निवासी किरारी थाना अकलतरा

अरोपी के कब्जे से 2,000 /रु बरामद

CCTV फुटेज के मदद से आरोपी को पकड़ा गया

आरोपी के विरूद्ध धारा 457, 380 भादवि के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया

 

जांजगीर चांपा ।   सुभाष कुमार साहू उम्र 50 साल निवासी ग्राम तरौद में जय मा संतोषी नामक किराना दुकान का संचालक करता है दिनांक 07.07.23 को रात्रि करीबन 09:30 बजे दुकान बंद कर अपने घर चला गया था दिनांक 08.07.23 को सुबह करीबन 05:00 बजे प्रार्थी को दुकान के पास सब्जी बेचने वाली ने फोन कर बताया की आपके दुकान का ताला टुटा हुआ है कि सूचना पर तत्काल प्रार्थी द्वारा अपने दुकान गया देखा तो दुकान का सटर का ताला टूटा हुआ था, दुकान अंदर जाकर देखा तो काउंटर के गल्ले में रखे 14,000 / रू को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 347 / 2023 धारा 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान दुकान में लगे CCTV फुटेज देखा गया साथ ही मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ की ग्राम किरारी के निकेश कश्यप के द्वारा चोरी किया है जिसे उसके सकुनत में जाकर हिरासत में लेकर पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया जिन्होने बताया कि दिनाक घटना समय को तारोद जय मां संतोषी नामक किराना दुकान में चोरी करना स्वीकार किया आरोपी के कब्जे से 2000 / रू बरामद किया गया एंव शेष रुपये को खर्च करना बताया गया है, आरोपी का कृत्य धारा सदर का पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 10.07 2023 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना अकलतरा प्रभारी निरीक्षक सत्यकला रामटेके, उप निरी नरेन्द्र कुमार मिश्रा, आरक्षक प्रदीप दुबे, विवेक ठाकुर का योगदान रहा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!