



एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष आकाश यादव ने अकलतरा विधानसभा से पेश की विधानसभा चुनाव लड़ने की दावेदारी
अकलतरा। एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष आकाश यादव ने आज अकलतरा विधानसभा से बतौर प्रत्याशी के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए नगर अध्यक्ष महेश्वर टंडन के पास अपनी दावेदारी पेश की
आकाश यादव एक युवा होने के नाते लगातार पार्टी के जमीनी स्तर के कार्यकर्ता के रूप में पार्टी को मजबूती प्रदान करने एवं संगठन के कामों में बढ़- चढ़कर हिस्सा लेते हैं उन्होंने कहा है कि अगर उन्हें अकलतरा विधानसभा से प्रत्याशी बनाया गया तो विधानसभा क्षेत्र के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक के लोगों का जन सरोकारों से जुड़ी समस्याओं को पहली प्राथमिकत देंगे एवं क्षेत्र की ज्वलंत मुद्दों को भी रखेंगे।