संत कबीर आश्रम एवं सत्य निज नाम संस्था के संयुक्त तत्वाधान में तृतीय वर्ष बाजे गाजे के साथ निकली भव्य शोभा यात्रा

 

संत कबीर आश्रम एवं सत्य निज नाम संस्था के संयुक्त तत्वाधान में तृतीय वर्ष  बाजे गाजे के साथ निकली भव्य शोभा यात्रा

शिवरीनारायण 29 सितंबर 2023

धर्म एवं अध्यात्म की नगरी शिवरीनारायण में कबीर पंथ के अनुवाई का इतिहास बहुत पुराना है जिसे जगन्नाथ पुरी जोड़कर देखा जाता है कबीर साहेब का गुरु गद्दी और आश्रम है जहां पूजा अर्चना ,संत ,समागम होता है मन्दिर से भव्य शोभायात्रा बाजे गाजे के साथ कबीर जी के जयकारे साहेब बन्दगी साहेब नारे के साथ नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए पुनः सत्संग भवन चौपाटी मंदिर के पास पहुंची जहां महानदी के पावन तट नवनिर्मित घाट में पूजा अर्चना कर समाप्ति हुई समाज के मांग पर घाट की नामकरण और सत्संग भवन संत कबीर दास जी के नाम से होगा ऐसा औपचारिक घोषणा हुई कार्यक्रम में मुख्य रूप से सत्य निज नाम धाम के धर्म गुरु कबड्डी दास जी एवं कई महंत हुए शामिल मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष अंजनी मनोज तिवारी जी थी जिनका आत्मीय स्वागत समाज द्वारा किया गया
समाज के बीच में अध्यक्ष अंजनी तिवारी ने कबीर जयंती की बधाई देते हुए नगर पंचायत की परिषद में प्रस्ताव को रखने की बात कही और सबको आश्वस्त की घाट की नामकरण और सत्संग भवन की नाम कबीर जी के नाम से होगा ऐसा जानकारी प्रदान की इस अवसर पर मुख्य रूप से समाज एवं मन्दिर समिति अध्यक्ष शत्रुघन दास महंत,व्यवस्थापक दिवम्बर साहू (कबीर इंटरप्राइजेज) कार्यक्रम संचालक ,सरोज सारथी,सहित आश्रम अध्यक्ष तेली साहब ,विजयदास,तुलसी दास ,पुनिराम दास,व  राम पप्पू बघेल,पिंटू भट्ट पार्षद,सहित हजारों की संख्या में कबीर पंथी उपस्थित थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!