विशाखापट्टनम में आयोजित 7 वी इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में जांजगीर चांपा जिले के खिलाड़ियों ने जमाया ब्रांच मेडल पर कब्जा

विशाखापट्टनम में आयोजित 7 वी इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में जांजगीर चांपा जिले के खिलाड़ियों ने जमाया ब्रांच मेडल पर कब्जा

 

 

जांजगीर चांपा 07 फरवरी 2024/
7वी इंटरनेशनल कराटे चौंपियनशिप 2024 को राजीव गांधी स्टेडियम पर आयोजित विशाखापट्टनम किया गया जिसमें भारत सहित 10 देशों बांग्लादेश सऊदी अरब नेपाल श्रीलंका थाईलैंड जापान कनाडा भूटान सहित इन देशों से खिलाड़ी शामिल हुए इस चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ जांजगीर चांपा व सक्ती जिला के खिलाड़ी भी शामिल हुए जूनियर खिलाड़ी जिसमें दिव्यांशिका पाल ने 35+40 वर्ग का काता कुमिते मे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ब्रांस मेंडल से सम्मानित हुए अनन्या केडिया काता कुमिते ब्रांस मेडल वजन 30+35 आयु – 10 वर्ष आन्या अग्रवाल (काता) ब्रांस मेडल आयु- 11 वर्ष प्रज्ञा श्रीवाश काता और कुमिते ब्रांस मेडल
45+50 आयु – 13 वर्ष
अनुष्का साहू (काता और कुमिते ब्रांस मेडल वजन 50+55
आरना शुक्ला काता ब्रांस मेडल आयु-11 वर्ष जिगियांस अग्रवाल (कुमिते) वजन – 65+70 आयु -13
गौरांश अग्रवाल कुमिते वजन 60+65 Age – 13
सांवी राठौर अदिति सिंघल

इसी तरह से सक्ती जिला से कराते खिलाड़ी को विशाखापटनम में सम्मानित किया गया कु कुसुम राठौर (कुमिते) गोल्ड मैडल 17 वर्ष कु आकांक्षा चन्द्रा (15 वर्ष) कुमिते सिल्वर मैडल
जांजगीर चाम्पा जिला
सीनियर पुरूष वर्ग 80से 85 अखिलेश आदित्य सिल्वर मैडल, कुमिते
सुरेश सिल्वर मैडल
आशीष तिवारी ब्रांस मैडल
इंटरनेशनल कराटे प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी खिलाड़ियों ने पदक हासिल कर शहर का नाम रोशन किया है वरुण पांडेय के नेतृत्व में विशाखापट्टनम में होने वाली प्रतियोगिता में पहुंची थी और खिलाड़ियों के लौटने पर जिला कराटे संघ जांजगीर चाम्पा के अध्यक्ष सनत राठौर, डायरेक्टर सन्तोष गुप्ता सचिव वरुण पाण्डेय संयोजक सरोज सारथी,कोच रूखमणी रानू मीडिया प्रभारी सुरेश गुनी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!