आत्मानंद पामगढ़ में हुआ न्योता भोजन का आयोजन

आत्मानंद पामगढ़ में हुआ न्योता भोजन का आयोजन

 

 

पामगढ़ 03 मार्च 2024/

प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को दिए जाने वाले भोजन को सामुदायिक भागीदारी से और अधिक पोषक बनाने के लिए छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री जी ने ‘न्योता भोजन’ के नाम से योजना को लागू किया है। इसी क्रम में स्वामी आत्मानंद स्कूल पामगढ़ में न्योता भोजन संकुल प्राचार्य  एन जे एक्का और संकुल समन्वयक  सोनम तिवारी के द्वारा आयोजित किया गया, न्योता भोजन का उद्देश्य समुदाय के बीच अपनेपन की भावना का विकास, भोजन के पोषक मूल्य में वृद्धि तथा सभी समुदाय वर्ग के बच्चों में समानता की भावना विकसित करना है। न्योता भोजन की अवधारणा सामुदायिक भागीदारी पर आधारित है। न्योता भोजन के इस कार्यक्रम में नायब तहसीलदार  रत्नेश शरण सिंह बीईओ पामगढ़  मोहन लाल कौशिक एबीईओ  राकेश सोनी ,  सुचिता भोसले , व्याख्याता  राजकुमार बंजारे , एस डी वैष्णव , बसावन लहरे शिक्षिका  प्रांतिका गोस्वामी ,शिक्षक विनय साहू सत्येंद्र सिंह व अन्य शिक्षक शिक्षिकाए तथा स्कूल के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे |

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!