होली पर्व को लेकर पामगढ़ थाना परिसर में हुआ शांति समिति की बैठक… हुड दंगियो पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर 

होली पर्व को लेकर पामगढ़ थाना परिसर में हुआ शांति समिति की बैठक… हुड दंगियो पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर

 

 

पामगढ़ 22 मार्च 2024/
पामगढ़ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक रखी गई, जिसमें मुख्य रूप से तहसीलदार बजरंग साहू और थाना प्रभारी मनोहर लाल सिन्हा, नगर पंचायत पामगढ़ के सीएमओ दीपक शर्मा सहित पामगढ़ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि वह पत्रकार शामिल हुए।

होली त्यौहार को देखते हुए शांति समिति में बात रखी गई कि किसी भी प्रकार की कोई गांव औऱ शहर के अंदर हुल्लड़ व मारपीट जैसे घटना ना हो साथ ही जनप्रतिनिधियों से भी अनुरोध किया गया कि वह होली त्यौहार में अपना सहयोग प्रदान करें।

शराब पीकर गाड़ी न चलिए और पीकर गाड़ी चलाने पर 10 हजार का फ़ाईन काटा जायेगा साथ ही डीजे का परमिशन लेना अनिवार्य रहेगा बाईक पर तीन सवारी घूमने वालो पर कार्यवाही किया जाएगा।
तहसीलदार बजरंग साहू व थाना प्रभारी मनोहर लाल सिन्हा द्वारा जनप्रतिनिधि व पत्रकारों से सहयोग मांगा गया ताकि होली जैसे त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके। इस बैठक में जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ पत्रकार वह आम नागरिक शामिल रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!