स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता संबंधी किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रम

स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता संबंधी किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रम

स्वसहायता समूह की महिलाएं रंगोली व मेहंदी बनाकर मतदान के लिए कर रहीं प्रेरित

 

जांजगीर-चांपा 29 मार्च 2024/ लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देशन में जिले में विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहा है। इसी कड़ी में आगामी लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान करने ‘कोसा-कांसा-कंचन, वोट करेगा जन-जन’ की थीम के साथ जिले की राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान की महिलाओं द्वारा बलौदा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत चारपारा, कुदरी व काटौद सहित सभी ग्राम पंचायतों में रैली व स्वीप संबंधी रंगोली-मेहंदी बनाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। ग्राम पंचायतों में राष्ट्रीय आजीविका मिशन की महिलाओं ने उत्साह के साथ जगह जगह रैली निकालकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने ‘सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो” के नारेबाजी कर मतदाता जागरूकता का संदेश दे रहे है ताकि शत-प्रतिशत मतदान में मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित की जा सके।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!