सामान्य प्रेक्षक सौरभ स्वामी ने निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की

सामान्य प्रेक्षक सौरभ स्वामी ने निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की

मतदान केन्द्र में आवश्यक सुविधाओं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

 

 

जांजगीर-चांपा 19 अप्रैल 2024/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जांजगीर-चांपा क्षेत्र लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक सौरभ स्वामी ने आज कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में निर्वाचन की तैयारियों के संबंध मे अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने निर्वाचन संबंधी तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर कलेक्टर  आकाश छिकारा, सहायक कलेक्टर  दुर्गा प्रसाद अधिकारी, अपर कलेक्टर  एस पी वैद्य, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी  गोकुल कुमार रावटे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी  निशा नेताम मड़ावी सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
सामान्य प्रेक्षक ने मतदान दिवस पर मतदाताओं के सुविधाजनक मतदान के लिए की गई तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने बैठक में सी-विजिल में आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन के मामलों के निराकरण के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने एफएसटी, वीवीटी, एसएसटी, सी-विजिल, एमसीएमसी टीम, कंट्रोल रूम के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने जिले के सभी मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सामान्य प्रेक्षक ने जिले में संचालित मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की भी जानकारी ली और शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पूरा करने के लिए पूरी क्षमता से कार्य करने को कहा। उन्होंने जिले में चल रही स्वीप गतिविधियों की जानकारी लेते हुए कहा कि मतदान के लिए जन-जागरूकता ही लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाएगा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!