संसदीय निर्वाचन क्षेत्र जांजगीर-चांपा के लिए प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की हुई संविक्षा

संसदीय निर्वाचन क्षेत्र जांजगीर-चांपा के लिए प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की हुई संविक्षा

कुल 20 अभ्यर्थियों के विधि मान्य पाए गए नाम निर्देशन पत्र

 

 

जांजगीर-चांपा 20 अप्रैल 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र जांजगीर-चांपा के लिए कुल 29 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किया गया था। उप जिला निर्वाचन अधिकारी  निशा नेताम मड़ावी ने बताया कि नामांकन पत्रों की संविक्षा शनिवार 20 अप्रैल को की गई, जिसमें 20 अभ्यर्थियों का नाम निर्देशन पत्र विधि मान्य पाया गया। जिसमें लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र जांजगीर-चांपा  कमलेश जांगड़े भारतीय जनता पार्टी, डॉ रोहित डहरिया बहुजन समाज पार्टी, डॉ शिवकुमार डहरिया इंडियन नेशनल कॉग्रेस,  अनिल मनहर हमर राज पार्टी,  गोपाल प्रसाद खुंटे भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, जगजीवन राम सतनामी आजाद जनता पार्टी,  दीपक कुमार खूंटे आजाद समाज पार्टी (काशीराम),  बृन्दा चौहान छत्तीसगढ़ विकास गंगा राष्ट्रीय पार्टी, रूखमणी गंगासार चेलकर सर्व आदि दल, विजय कुमार कुर्रे राष्ट्रीय जनसभा पार्टी, विजयलक्ष्मी सूर्यवंशी नट असंख्य समाज पार्टी, अधिवक्ता शैलेन्द्र बंजारे (शक्तिपुत्र) शक्ति सेना (भारत देश),  अरविन्द कुमार निर्दलीय, आनंदराम गिलहरे निर्दलीय, दिनेश बंजारे निर्दलीय,  एड.टी.आर. निराला निर्दलीय, मीना चौहान निर्दलीय, इंजीनियर रेवा कुर्रे निर्दलीय,  विद्यादेवी सोनी निर्दलीय एवं सीमा महिलांगे निर्दलीय के नाम निर्देशन पत्र विधि मान्य पाया गया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!