DTC Recruitment 2022 for 357 vacancies for Assistant Foreman and more | DTC Recruitment 2022: दिल्ली परिवहन विभाग में निकली है बंपर भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरू की तिथि : 18 अप्रैल, 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 4 मई, 2022

वैकेंसी डिटेल
कुल पदों की संख्यास : 357 पद
असिस्टेंट फोरमैन (आरएंडएम) : 112 पद
असिस्टेंट फिटर (आरएंडएम) : 175 पद
असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन (आरएंड) : 70 पद

यह भी पढ़ें

दिल्ली यूनिवर्सिटी के इस कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर की वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

वेतनमान
असिस्टेंट फोरमैन (आरएंडएम) के लिए पे स्केल : 35,400/महीने
असिस्टेंट फिटर (आरएंडएम) के लिए पे स्केल : 17693/प्रति महीने
असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन (आरएंड) के लिए पे स्केल : 17693/महीने

यह भी पढ़ें

REET 2022 के लिए शुरू रजिस्ट्रेशन, जानिए आवेदन प्रक्रिया और परीक्षा डिटेल्स

उम्र सीमा
असिस्टेंट फोरमैन : 18 से 35 वर्ष
असिस्टेंट फिटर : 18 से 25 वर्ष
असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन : 18 से 35 वर्ष

योग्यता
— असिस्टेंट फोरमैन : उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ऑटोमोबाइल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के साथ 2 साल का अनुभव होना चाहिए।
— असिस्टेंट फिटर : आवेदक मैकेनिक (एमवी)/डीजल मैकेनिक/ट्रैक्टर मैकेनिक/ऑटोमोबाइल/फिटर ट्रेड में आईटीआई किया होना चाहिए।
— असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन : आवेदन करने वाला के पास इलेक्ट्रीशियन (ऑटो) / मैकेनिक ऑटो इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड्स में आईटीआई किया हो।

Source link

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!