pickup driver has been arrested for giving false information about robbery | जयपुर में लूट की झूठी सूचना देनी पड़ी महंगी, पिकअप चालक गिरफ्तार

Chomu: जयपुर जिले की सामोद थाना पुलिस को लूट की झूठी सूचना देना एक युवक को महंगा पड़ गया. लूट की झूठी सूचना देने के आरोप में पिकअप चालक को गिरफ्तार किया है. दरअसल पिकअप चालक चंदवाजी की तरफ से चौमू आ रहा था पीछे एक कार चालक आ रहा था टोल प्लाजा पर दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई.

यह भी पढ़ें: मात्र 17 मिनट में हो गई अनोखी शादी, जिसने भी देखी करता रह गया तारीफ

इधर ,पिकअप चालक ने अपने कार में रखी 1लाख 90 हजार की नगदी टोल प्लाजा के पास रखी एक थड़ी के पास छुपा दिये. इधर पिकअप चालक सुरेंद्र ने कंट्रोल रूम को अपने साथ लूट होने की सूचना दी जिस पर वारदात की गंभीरता को देखकर सामोद थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

पुलिस ने टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले फुटेज में सुरेंद्र रुपए छुपाता नजर आया. जिस पर पुलिस ने सुरेंद्र को ही शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. वहीं, आरोपी की निशानदेही पर छिपाई गई 1 लाख 90 हजार की नकदी भी बरामद कर ली है. पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.

 

Source link

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!