दहेज के लिए प्रताड़ित करने वाले पति को चांपा पुलिस ने किया गिरफ्तार

दहेज के लिए प्रताड़ित करने वाले पति चांपा पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपियों के विरूद्ध थाना चांपा में अपराध क्रमांक 229/22 धारा 498ए, 34 भादवि पंजीबद्ध

प्रकरण के फरार अन्य आरोपियों की पता तलाश जारी

जांजगीर चांपा। थाना चांपा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसकी शादी वर्ष 2016 में मनोज सेन निवासी दुर्ग के साथ हुई थी। शादी के एक वर्ष बाद इसके पति एवं अन्य लोगों द्वारा दहेज में 03 लाख रूपये एवं सोने चांदी का जेवर नहीं लाई हो कहकर प्रताड़ित करने लगे एवं प्रार्थियां के पति द्वारा मारपीट कर वर्ष 2018 में मायका चांपा पहुंचा दिये।
प्रार्थियां की रिपोर्ट पर थाना चांपा में आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 229/22 धारा 498 ए, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण महिला अपराध से संबंधित होने एवं प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी पति के उसके घर में रहने की सूचना मिलने पर तत्काल थाना चांपा से टीम रवाना कर आरोपी के घर दबिश देकर आरोपी पति मनोज कुमार सेन निवासी लुचकीपारा दुर्ग को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा जुर्म करना स्वीकार करने पर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
आरोपी को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में महिला प्रधान आरक्षक श्यामा जायसवाल, आरक्षक माखन साहू एवं ईश्वरी राठौर का सराहनीय योगदान रहा

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!