जमीन संबंधी विवादों पर नियंत्रण लगाने के उद्देश्य से की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

जमीन संबंधी विवादों पर नियँत्रण लगाने के उद्देश्य से की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
पुराने जमीन संबंधी विवादों को ध्यान में रखते हुए दोनों पक्षों पर की गई कार्यवाही
जिले में विशेष अभियान के तहत 379 प्रकरणों में कुल 598 व्यक्तियों के विरूद्ध की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही


जांजगीर चांपा । जमीन संबंधी विवाद को रोकने एवं होने वाली जमीन संबंधी घटनाओं पर नियंत्रण लगाने के उद्देश्य से दिनांक 23.06.22 को विशेष अभियान अभियान चलाकर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया जिसके तहत थाना जांजगीर में 24 प्रकरणों में 41, चैकी नैला में 05 प्रकरणों में 05, थाना बलौदा में 20 प्रकरण में 33, चैकी पंतोरा 05 प्रकरण में 05, थाना अकलतरा 30 प्रकरण में 36, थाना मुलमुला 20 प्रकरण में 36, थाना पामगढ़ 16 में 33, थाना शिवरीनारायण 20 में 40, थाना नवागढ़ 20 में 23, थाना चांपा 20 में 20, थाना बम्हनीडीह 09 में 18, थाना सारागांव 13 मेें 29, थाना बाराद्वार 10 में 25, थाना नगरदा 14 में 19, थाना बिर्रा 14 में 29, थाना जैजेपुर 20 में 29, थाना हसौद 19 में 19, थाना सक्ती 30 में 54, थाना मालखरौदा 20 में 32, चैकी अड़भार 03 में 05, थाना डभरा 22 में 34, चैकी फगुरम 09 में 12 एवं थाना चंद्रपुर 16 में 21 इस प्रकार कुल 379 प्रकरणों में 598 व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्यवाही की गई।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!