केरलापाल के बच्चे पढ़ेंगे नए स्कूल भवन में

केरलापाल के बच्चे पढ़ेंगे नए स्कूल भवन में

उद्योग मंत्री लखमा ने किया नवीन प्राथमिक शाला का लोकार्पण

 सुकमा विकासखंड अंतर्गत ग्राम केरलापल में उद्योग एवं आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने बच्चों को नवीन स्कूल भवन की सौगात दी। उन्होंने जिला खनिज संस्थान न्यास निधि से 49.99 लाख की लागत से निर्मित नवीन प्राथमिक शाला भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया। वर्तमान समय में प्राथमिक शाला केरलापाल में 70 बच्चे दर्ज है, नए दाखिले चालू है। इस अवसर पर सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, जिला शिक्षा अधिकारी नितिन डडसेना, विकासखंड शिक्षा अधिकारी रीना सिंह एवं शिक्षक गण तथा स्कूली छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
बच्चों को फूल माला पहनाई, गणवेश प्रदान किए
मंत्री लखमा ने नव प्रवेशित बच्चों को फूल माला पहनाई और गणवेश प्रदान कर शाला प्रवेश पर बधाई दी। उन्होंने बच्चों को खूब मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रोत्साहन दिया। बच्चों एवं उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए मंत्री लखमा ने कहा कि बस्तर संभाग में  शिक्षा के क्षेत्र में प्राथमिकता से कार्य किया जा रहा है। सुकमा जिले में पिछले 16 वर्षों से बंद पड़े स्कूल का पुनः संचालन किया जा रहा है। साथ ही नवीन शाला भवन भी बनाए जा रहे है, ताकि सुकमा के बच्चे भी शिक्षा से निरंतर जुड़े रहे।  उन्होंने सरपंच, शिक्षकों सहित सभी बच्चों को बधाई दी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!