27 घंटे बाद मिला एनीकट में बहे साढ़े 4 साल के मासूम बालक का शव

27 घंटे बाद मिला एनीकट में बहे साढ़े 4 साल के मासूम बालक का शव

बाइक के साथ पिता और बेटे एनीकट में बहे में साढ़े 4 साल का बच्चा

रिपोर्टर :- मोनू गोयल कोसा

जांजगीर चांपा। जिले के मुलमुला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोसा मानाडेरा गांव में जांजगीर और बिलासपुर बॉर्डर लीलागर नदी पर बने एनीकट के ऊपर बहते पानी में साढे 4 साल का बच्चा बह गया है एनिकट मे पिता के साथ बाइक समेत बच्चा गिरा है जिसकी तलाश नगर सैनिक एसडीआरएफ की टीम लगातार कर रही थी
आपको बता दें कि पामगढ़ क्षेत्र के डोंगाकोहरौद गांव का प्रकाश पटेल मल्हार की ओर से अपने गांव आ रहा था यहां एनीकट के ऊपर 3 फीट पानी बह रहा है इस जलमग्न एनीकट को प्रकाश पटेल अपने परिवार के साथ पार कर रहा था प्रकाश पटेल बाइक की टंकी के ऊपर अपने साढ़े 4 साल के बेटे शुभम को बैठाया था और पत्नी पीछे बैठी थी

एनीकट के ऊपर तेज बहाव में कुछ दूर जाते ही बाइक का संतुलन बिगड़ गया जिससे बाइक समेत प्रकाश और उसका बेटा शुभम एनीकट मे नदी में गिर गए इस दौरान प्रकाश पटेल तैर कर बाहर निकल गया लेकिन साढ़े 4 साल का शुभम पानी में बह गया जिसके बाद मूलमुला पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम लगातार बच्चे की खोजबीन में लगी हुई थी और आज लगभग बड़ी रेस्क्यू करने के 27 घंटे बाद कटहा सेमरिया में बच्चे का शव मिला है और वह भी एनीकट से 6 किलोमीटर दूरी पर है। थोड़ी सी लापरवाही ने मासूम बच्चे की जान ले ली ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!