पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष चौलेश्वर चन्द्राकर के अगुवाई में रेलवे विभाग के सात सूत्रीय मांग को लेकर कलेक्टर DRM को सौप गया ज्ञापन

पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष चौलेश्वर चन्द्राकर के अगुवाई में रेलवे विभाग के सात सूत्रीय मांग को लेकर कलेक्टर DRM को सौप गया ज्ञापन

रायपुर। केंद्र सरकार के सौतेले व्यवहार रेल मंत्रालय व रेल प्रशासन की छत्तीसगढ़ प्रदेश की अनदेखी के कारण रेल सुविधाओं से बिलासपुर जोन वंचित है वर्षो से खोकसा रेलवे ओव्हर ब्रिज का कार्य पूर्ण नही हो पाया साथ ही बहुत से जनकल्याण कारी मांगो की भी अनदेखी की जा रही है ,उक्त माँगो को लेकर डी आर एम व कलेक्टर जांजगीर चाम्पा को ज्ञापन सौंपा गया मांग पूर्ण न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गयी इस अवसर ओबीसी विभाग प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर जी प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ चुन्नीलाल साहू जी खुलन सोनवानी,विपिन देवांगन जिलाध्यक्ष jng,भविष्य चंद्राकर संभागीय प्रभारी obc कांग्रेस ,व्यास कश्यप अध्यक्ष मंडी बोर्ड, ,सरोज सारथी प्रदेश संयोजक अजा कांग्रेस,महेश्वर टण्डन,अरुण साहू ,बृजेश साहू ,महाबीर साहू,पुष्पेंद्र साहू,पवन सोनी,अनिल श्रीवास, अमित यादव,अनमोल मित्तल ,रजत बसल , अजय दिव्य,निखिल दिव्य अयूब खान,रामेश्वर साहू,अशोक सूर्यवँशी,रमेश सितलवानी,डलाऊ कैवर्तीय उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!