रक्षाबंधन पर्व के मद्देनजर सड़क दुर्घटना को रोकने हेतु जिला पुलिस जांजगीर-चांपा एवं यातायात पुलिस द्वारा जिले के चिन्हांकित दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों में पुलिस बल लगाकर हादसों को रोकने के लिए किया गया विशेष प्रयास।


रक्षाबंधन पर्व के मद्देनजर सड़क दुर्घटना को रोकने हेतु जिला पुलिस जांजगीर-चांपा एवं यातायात पुलिस द्वारा जिले के चिन्हांकित दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों में पुलिस बल लगाकर हादसों को रोकने के लिए किया गया विशेष प्रयास।
सड़क दुर्घटना रोकने हेतु विशेष रूप से 24 फिक्स पॉइंट बनाकर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी


जांजगीर चांपा। जिसमें पेण्ड्री-सुकली चौक, तिलई चौक, बनारी चौक, हथनेवरा चौक, सिवनी मोड़, थाना चौक सारागांव, जैजैपुर चौक, कंचनपुर तिराहा, कोरबा रोड चौक, चण्डीपारा तिराहा, बिर्रा चौक, खरौद चौक, त्रिमुर्ति चौक, भदरी चौक, कैथा चौक, अमरताल चौक, तरौद तिराहा, खिसोरा चौक, थाना चौक पंतोरा, पहरिया चौक, रेल्वे फाटक नैला, सुखापाली चौक, चंद्रपुर पुल के पास एवं कैरा चौक की पहचान की गई थी।
इन दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों में स्टापर लगाकर पुलिस द्वारा तेज वाहन न चलाने, तीन सवारी न चलने हेतु हिदायत दिया गया तथा स्टापर के माध्यम से गति पर नियंत्रण हेतु प्रयास किया गया।
मोटरयान अधिनियम का उल्लंघन करने वाले 71 वाहन चालकों के ऊपर मोटरयान अधिनियम के तहत् कार्यवाही की गई जिसमें नंबर प्लेट का आड़ा तिरछा होने पर 05 प्रकरण, बिना रिफ्लेक्टर लगे वाहनों के 14 प्रकरण, मौके पर कागजात पेश नहीं करने पर 08 प्रकरण, तीन सवारी बैठने पर 15 प्रकरण, सीट बेल्ट नहीं पहनने पर 01 प्रकरण एवं नो पार्किग जोन में खड़े वाहनों के 10 प्रकरण कुल 53 वाहनों में कार्यवाही कर 17100 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया।
मोटरयान अधिनियम के तहत् कुल 71 वाहनों पर कार्यवाही की गई जिससे 17100 रूपये शमन शुल्क वसूल किया गया
ऽ इसी प्रकार मौके पर कागजात पेश नहीं करने वाले 16 एवं मोटर सायकल में तीन सवारी बैठाकर चलाने वाले 02 प्रकरण कुल 18 प्रकरण को न्यायालय पेश किया जावेगा।
जिला पुलिस के इस मुहिम से रक्षाबंधन पर्व के दिन यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रही एवं किसी प्रकार की कोई भी सड़क दुर्घटना नहीं हुई।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
[adsforwp id="47"]