




जांजगीर चांपा । जांजगीर-चांपा जिले में अब तक 1168.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज
जिले में 1 जून से 4 सितम्बर तक 1168.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। गत वर्ष इसी अवधि में 904.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी। अधीक्षक भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार उक्त अवधि में जिले की तहसील जांजगीर में 1181.8 , मिलीमीटर, अकलतरा 1142.1, बलौदा 1148.7, नवागढ 1438.5, पामगढ़ 1185.7, चांपा 1686, सक्ती 998.2, जैजैपुर 1031.7, मालखरौदा 1048.6, डभरा 1078.4 शिवरीनारायण 1394.3, बम्हनीडीह 1259.3, सारागांव 833.4, नया बाराद्वार 984.2 और अड़भार तहसील में 1114.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।