डॉ. भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय पामगढ़ इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन

पामगढ़। डॉ. भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा में प्रथम वर्ष के स्नातक छात्र छात्राओं के लिए इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की आइक्यूएसी इकाई ने किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर बीपी पाटले ने की एवं महाविद्यालय, उच्च शिक्षा एवं विश्वविद्यालय से संबंधित जानकारी प्रदान की। छात्र संघ कार्यप्रणाली एवं गठन के संबंध में प्रोफेसर डॉ डीएस ठाकुर ने जानकारी दी तत्पश्चात परीक्षा प्रणाली के बारे में विस्तार से प्रोफेसर जेपी साहू ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। महाविद्यालय की सामाजिक गतिविधियों के रूप में प्रमुख रूप से एनएसएस की जानकारी डॉ एस आर महेंद्र ने दी एवं आइक्यूएसी एवं उसके कार्यप्रणाली और उद्देश्य के बारे में विस्तार से डॉ आशीष तिवारी ने जानकारी दी। महाविद्यालय के मूल्यांकन एवं ग्रेडिंग प्रणाली के बारे में डॉ अग्रवाल ने रोचक तरीके से छात्रों को संबोधित किया। महाविद्यालय में छात्राओं के हितों के बारे में एवं उनकी सुरक्षा के बारे में जानकारी प्रो. अलका शुक्ला ने दिया। शैक्षणिक गतिविधियों के अलावा महाविद्यालय में खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रो. मीरा टंडन ने दिया। कार्यक्रम का संचालन आइक्यूएसी समन्वयक डॉ आशीष तिवारी ने किया एवं इसमें बड़ी संख्या में महाविद्यालय के स्टाफ एवं विद्यार्थी सम्मिलित हुए

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!