शासकीय प्राथमिक शाला में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस

पामगढ़। अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस व साक्षरता व सप्ताह का आयोजन शासकीय प्राथमिक शाला पामगढ़ में किया गया, जिसमें अनेक प्रकार के विविध कार्यक्रम लगातार एक सप्ताह तक आयोजन किया गया साक्षरता रैली का आयोजन, और नवभारत साक्षरता कार्यक्रम पर केन्द्रित गीत,नृत्य, वेटिंग, चित्रकला, बेहदी एवं रंगोली का आयोजन किया गया,जिसमें स्कूल के प्रधान पाठक पुष्पलता कृष्णा, स्मिता राठौर, सुलक्ष्मी भगत, जयप्रकाश बघेल, कमलेश साहू पुर्वी सोनी, कल्पना डहरिया सभी लोग उपस्थित थे।स्वच्छता पखवड़ा मे बाला परिसर की साफ सफाई बूथ धुलाई स्वयं की साफ सफाई के लिए सभी बच्चों को प्रोत्साहित किया गया।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]
What does "money" mean to you?
  • Add your answer