विश्व शांति दिवस के अवसर पर रासायो के विद्यार्थियों को बैंकिंग संबंधित दी गई जानकारी

जांजगीर चांपा । विश्व शांति दिवस व बैंकिंग संबंधी जानकारी
विश्व शांति दिवस के अवसर पर शा उ मा विद्यालय अमोरा अकलतरा रा से यो इकाई जिला वित्तीय शिक्षा सलाहकार भारतीय स्टेट बैंक जांजगीर द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के प्रारम्भ में विद्यालय के प्राचार्य व अध्यक्ष आशीष मिश्रा के द्वारा बच्चों को समाज में अपनी भागीदारी मजबूत कर का समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी योगदान देने हेतु विचार व्यक्त किए साथ ही साथ आज के व्यस्त और भागदौड़ जिंदगी में मानसिक शांति कैसे मिले , मन को शांति कैसे इस विषय पर अपनी विचार व अनुभवों को सांझा किये । पुरबल प्रसाद देवांगन जी ने सभी विद्यार्थियों को स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन और सुविचार लेकर समाज में शांति की स्थापना के विचार प्रस्तुत किए । भारतीय स्टेट बैंक जांजगीर से आये जिला वित्तीय शिक्षा सलाहकार गौतम प्रसाद जायसवाल ने बैंकिंग व्यवस्था खाता कैसे खोले ,संचालन,खातो के प्रकार ,शासकीय योजनाओ का लाभ ,वित्तीय व्यवस्था कैसे , ब्याज ,लोन अन्य सभी बातों पर गहराई से प्रकाश डाले । तत्पश्चात कार्यक्रम की अंत में विद्यालय कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार यादव ने मन शांत तो सब शांत ,व् बैंकिंग सम्बन्धी कुछ टिप्स रा से यो स्वयंसेवको को प्रदान किये व् अतिथियों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम समाप्ति की गई। आज के इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी सहयोगी शिक्षकगण नवल पाण्डेय,गायत्री कुर्रे , मीणा राय, आशा शर्मा स्वयं सेवक रंभा , सुमन ,इन्द्राणी ,स्नेहा,देवकन्या, आरती, कुमकुम, पूनम, अंजली ,हर्ष विश्वकर्मा, सूरज, हितेश ,राधे , अभिषेक , गुलशन,तुसाल उपस्थित रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!