जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जांजगीर चांपा । जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में सांसद रहे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नेहरू युवा केंद्र चांपा युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय द्वारा जिला युवा उत्सव का हुआ आयोजन जिसमें कार्यक्रम का उद्घाटन जांजगीर-चांपा लोकसभा सांसद ने किया गुहाराम अजग ले ने बताया युवा शक्ति ही सबसे बड़ी शक्ति है । कार्यक्रम में होने वाले प्रतियोगिता जैसे चित्रकला ,फोटोग्राफी भाषण प्रतियोगिता ,कविता संस्कृतिक कार्यक्रम के बारे में बताई इस कार्यक्रम का थीम विकसित भारत का लक्ष्य था। जिला युवा अधिकारी सुभजीत डे के कुशल नेतृत्व से यह कार्यक्रम सफल हुआ। कार्यक्रम में जिले की समस्त विकास खंडों के अलग-अलग प्रतिभागी 15 वर्ष से 29 वर्ष की युवा युवतियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें कविता प्रतियोगिता में पूरे जिले में यूनिसा टंडन प्रथम स्थान चयन हुई। अनिल कुमार टंडन वीरू टंडन पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक नेहरू युवा केंद्र चांपा व वर्तमान वॉलिंटियर श्यामलाल कश्यप रत्ना सिंह, अजय महंत, नेहरू लाल ,अनूप सोनी, व उमेश कांत पत्रकार पूजा सोनी यूनिसा टंडन दमयंती भतपहरे प्रीति भारद्वाज प्रियंका यादव कंचन दिवाकर, सुमन दिवाकर बबली प्रधान दीप मणिका पूरे तनीषा लहरें उज्जवला खांडे रेशमा श्रीमती बिंदु खुटे राजेश्वरी यूनिस टंडन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
[adsforwp id="47"]