राजीव युवा मितान क्लब द्वारा छत्तीसगढ़ीया ओलंपिक खेलों का हुआ शुभारंभ


राजीव युवा मितान क्लब द्वारा छत्तीसगढ़ीया ओलंपिक खेलों का हुआ शुभारंभ


जांजगीर चांपा । छत्तीसगढ के मुख्य मंत्री भूपेश बघेल की पहल पर छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेल गति विधियों को ग्रामीण एवं नगरी क्षेत्रों के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए छत्तीसगढ़ीया ओलंपिक खेलों का आयोजन पहली बार प्रारंभ किया गया है इसी तारतम्य में आज ग्राम कनस्दा में राजीव युवा मितान क्लब द्वारा विभिन्न छत्तीसगढ़िया खेल गिल्ली डंडा, बांटी भौरा, पिठुल, खो खो, कब्बड़ी, दौड़ कूद, बिल्लस फुगड़ी, जैसे खेलो का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरोज सारथी प्रदेश संयोजक कांग्रेस कमेटी(अ जा) ग्रामसरपंच चंद्रकला रामानुज कश्यप व राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष अरुण कश्यप रहे कार्यक्रम को संबोधित करते सरोज सारथी ने कहा कि प्रदेश के मुखिया ,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हम साधुवाद देतें हैं जिन्होंने छत्तीसगढ़ में विलुप्त होती पारंपरिक खेल सभ्यता को जीवंत करने का काम किया है और हमारे देश मे प्रतिभा गावँ में बसता है इस तरह के ग्रामीण अंचल में खेल कूद का आयोजन से खिलाडीयों का मनोबल बढेगा सरपंच चंद्रकला कश्यप ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामना एवं मुख्यमंत्री का आभार ब्यक्त किया राजीव युवा मितान क्लव के अध्यक्ष अरुण कश्यप ने बताया कि विजेता खिलाड़ी को ग्रामीण स्तर से ब्लाक,जिला,राज्य स्तर पर खेलने और अपने हुनर दिखाने के अवसर मिलेंगे कार्यक्रम में
नोडल अधिकारी शंकर लहरे खेल प्रभारी होरीलाल कश्यप मनोहर मांझी रोहित राम मांझी शौरभ कश्यप हिरेंद्र कश्यप कौशल केंवट शिव कश्यप नंदू केंवट जगदीश पटेल मोहन साहू गोपाल कश्यप विकास कश्यप संतोष कश्यप सहित सैकड़ों की संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!