धान खरीदी के लिए पंजीयन व सत्यापन कार्य प्रारंभ

पंजीयन व सत्यापन का कार्य प्रारम्भ

अकलतरा ।ग्राम पंचायत कोटमी ,धान खरीदी की घोषणा एक नवम्बर से करने हो चुकी है।इसके लिए नवीन धान पंजीयन तथा संशोधन का कार्य डिगेश्वरी नोरगे ग्रामीण कृषि अधिकारी कोटमी सोनार द्वारा गांव के किसानों का धान खरीदी पंजीयन एंव संशोधन का कार्य किया जा रहा है।सेवा सहकारी समिति कार्यालय में उपस्थित किसान बन्धुओ ने बताया कि धान बिक्री करने हेतु पंजीयन व संसोधन कृषि विभाग द्वरा किया जा रहा है।कृषि अधिकारी ने बताया कि अभी तक 52 किसानों का सत्यापन , नवीन पंजीयन 49 किसानों का हो चुका है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का राशि किसानों के बैंक के खाता डल चूका है। इसके साथ ही किसानों को कृषि से सम्बंधित योजनाओ का जानकारी प्रदान की गई।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
[adsforwp id="47"]