एकात्म सोसायटी के सदस्यों ने मुलमुला थाना परिसर में दीप जलाकर किया शहीदों को नमन

पामगढ़। भारत की सुरक्षा में तैनात जवान किसी फरिश्ते से कम नहीं है। वे कड़ी धूप, ठंड व बारिश के मौसम में भी सरहद की रक्षा करने में मजबूती से डटे रहते हैं। अपनी सरजमी की रक्षा के लिए हमारे जवान अपनी आहुति दे देते हैं। ऐसे में प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य बनता है कि खुशियों के दिन उन्हें याद करें। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एकात्म सोसायटी पामगढ़ द्वारा दीपावली के शुभ अवसर पर एक दिप शहीदों के नाम से कार्यक्रम का आयोजन मुलमुला थाना परिसर में किया गया। कर्तव्यों के बेदी पर हमेशा अपना शीश चढ़ाने को तैयार रहने वाले हमारे जवान ही हमारे असली हीरो हैं। जिनकी बलिदानी से हम अपने घरों में महफूज हैं। हमारे क्षेत्र के लाडले शहीद रुद्रप्रताप सिंह की तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किये। उसके बाद तैलचित्र के समक्ष 701 दीपक जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। भारत माता की जय एवं रुद्र प्रताप सिंह जी अमर रहे के नारे भी लगाए गए।
एकात्म सोसायटी पामगढ़ की पहल पर चार वर्ष पहले इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी. प्रत्येक वर्ष दीपावली से पहले जिस तरह घरों की साफ-सफाई की जाती है, उसी तरह थाना परिसर पर स्वक्षता अभियान चलाते हुए वीर शहीदों के सम्मान में एक दीप जलाने के लिए क्षेत्र वासियों को आमंत्रित किया जाता है। कार्यक्रम में शहीद रुद्र प्रताप सिंह के परिवार के सदस्यों को आमंत्रित किया गया एवं उनके माता-पिता उनकी वीरांगना पत्नी एवं उनकी बेटी को श्रीफल एवं साल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस शुभ अवसर पर शाकंभरी बोर्ड अध्यक्ष छ. ग.शासन (केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) रामकुमार पटेल, छाया विधायक गोरेलाल बर्मन, जांजगीर चाम्पा भाजपा जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह चंदेल, भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुखराम मधुकर, भाजपा अजा मोर्चा जिलाध्यक्ष संतोष लहरे, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पामगढ़ के महामंत्री दिनेश थवाईत, भाजपा नेता महेश कर्ष, जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 7 अमितेंद्र सिंह, अध्यक्ष आम आदमी पार्टी पामगढ़ विधानसभा विनय गुप्ता, भाजयुमो सोशल मीडिया प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शिवेन्द्र प्रताप सिंह, कांग्रेस नेता अजय दिव्य, भाजपा मुलमुला मण्डल महामंत्री रामलाल कश्यप, कांग्रेस युवा नेता राजेश भारद्वाज, संतोष साहू, सुरेश सिंह, नंदकिशोर सिंह, सहित पामगढ़ क्षेत्र के नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। एकात्म सोसायटी के सदस्य विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव, सत्येंद्र सिह क्षत्रीय, धनजीत सिंह, गिरजाशंकर साहू, आशुतोष आदित्य, प्रकाश यादव, विजय सिंह, नरेंद्र धीवर, विक्की जोगी, अमितेश सिंह, मुकेश साहू, आलोक बर्मन, गजेंद्र नायक, संदीप केवट, राहूल यादव, दिल कुमार खूंटे ने कार्यक्रम का आयोजन किया। मुलमुला थाना निरीक्षक के.सी. मोहले, उपनिरीक्षक संतोष कुमार शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक मोहनलाल राठौड़, मंगतू राम मरकाम प्रधान आरक्षक सरोज पाटले लाल बहादुर चंद्रा आरक्षक राजा रात्रे, अंजनी कश्यप, तुलसीराम यादव, नगर सैनिक अमित राठौर सहित पूरे स्टाफ का सहयोग रहा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!