संकुल केंद्र मेहंदी में हुआ दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

पामगढ़।  संकुल केंद्र मेंहदी में इस संकुल के अंतर्गत आने वाले सभी प्राथमिक व मिडिल स्कूल के शाला प्रबंधन समिति के सचिव व कोषाध्यक्षों का दो दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक २२एवं २३नवम्बर को आयोजित किया गया जिसमें ग्राम पंचायत सरपंच  सुखसागर अजगल्लेजी का भी दौरा कार्यक्रम था। इस दौरान सभी प्रधान पाठकों और संकुल प्राचार्य  एस अनंत ने भी विद्यालय के समस्याओं को अवगत कराएं। माननीय सरपंच महोदय ने समस्याओं को ध्यान से सुना और मांग पत्र के रूप में लिखित आवेदन लेकर ग्रामसभा में प्रस्ताव पारित कर समस्याओं के समाधान हेतु आश्वासन दिया।
प्रशिक्षण का सफल संचालन संकुल केंद्र प्रभारी प्राचार्य  एस अनंत जी के मार्गदर्शन में संकुल समन्वयक  प्रदीप कमलेश जी ने किया।इस प्रशिक्षण के लिए प्राथमिक शालाओं के दो शिक्षको शास प्राथमिक शाला सड़क पारा के शिक्षक  अजय श्रीवास जी तथा शास प्राथमिक शाला गुडी पारा के शिक्षिका  रमा शर्मा जी को प्रशिक्षक नियुक्त किया गया था ।
इस अवसर पर अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से  साधना  व  रविन्द्र चंद्रा  भी पधारें थे उन्होंने भी अपने अनुभव शेयर किये।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
error: Content is protected !!