शासकीय महामाया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पामगढ़ में मनाया गया संविधान दिवस

शासकीय महामाया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पामगढ़ में संविधान दिवस मनाया गया

पामगढ़।   26 नवंबर को पूरे भारतवर्ष में संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है इसी कड़ी में विकास मुख्यालय के सबसे बड़े शासकीय विद्यालय , शासकीय महामाया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पामगढ़ में भी संविधान दिवस मनाया गया विद्यालय के सभागार में एक सादे समारोह के रूप में आयोजित हुआ जिसमें सर्वप्रथम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर  के तैल चित्र पर पुष्पमाला अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में आर के बंजारे प्रभारी प्राचार्य, मोहनलाल कौशिक व्याख्याता, गायत्री साहू व्याख्याता; एस जांगड़े ,निर्मला कौशिक ,रामलाल कश्यप, लक्ष्मी मिश्रा, भावना शर्मा ,लेख राम धीवर व सुरेश आनंद का पुष्प गुच्छ से छात्र छात्राओं ने स्वागत किए। इस अवसर पर छात्राओं की ओर से भारतीय संविधान पर भाषण एवं गीत के माध्यम से प्रकाश डाला गया तत्पश्चात शिक्षकों की ओर से रामलाल कश्यप,प्रभारी प्राचार्य बंजारे द्वारा संविधान के बारे में विस्तृत जानकारी दिए गये। सभी छात्र छात्राएं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने संविधान के शपथ लिए। कार्यक्रम का संचालन मोहनलाल कौशिक द्वारा किया गया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!