आम आदमी पार्टी विधानसभा पामगढ़ के द्वारा कचंदा में मनाया गया संविधान दिवस

पामगढ़।   26 नवंबर संविधान दिवस , आम आदमी पार्टी विधानसभा पामगढ़ के द्वारा ग्राम कचंदा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आम आदमी पार्टी की स्थापना दिवस भी आज ही के दिन है इसलिए संविधान दिवस एवं आम आदमी पार्टी की स्थापना दिवस साथ साथ मनाया गया । ग्राम के ठाड़ी गली से सागर चौक होते हुए साजापाली गली तक 1 किलोमीटर पदयात्रा में 20 महिलाओं एवं 60 पुरुषों ने भाग लिया । तत्पश्चात 2:00 बजे सागर चौक में भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की चित्र की पूजा अर्चना की गई। सभा में विधानसभा पामगढ़ के पूर्व सचिव मुकेश राय ने संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पठन पाठन किया। सभा को प्रदेश के पूर्व सहसंयोजक डॉ चैतराम देव खटकर ने आम आदमी पार्टी द्वारा किए जा रहे देश में मुक्त सेवा स्वास्थ्य, बिजली ,पानी ,नारी सुरक्षा आदि पर विस्तृत प्रकाश डाला । लोगों में आम आदमी पार्टी में जुड़ने की भारी उत्साह देखी गई । सभा में उपस्थित प्रमुख महिलाओं में साध मती, कीर्तन बाई ,अमेरिका बाई, सुमित्रा बाई, जानकी कश्यप, गोमती कश्यप, अनीता कश्यप, लक्ष्मी बाई ,धन बाई, नेहा,मीरा कश्यप, कुमारी बाई,अमोला बाई एवं पुरुषों में कौशल प्रसाद कश्यप, भोला राम यादव, मालिक राम कश्यप, मोहनलाल रत्नाकर, रविंद्र कुमार कश्यप, उत्तम दास, इतवारी टंडन ,सीताराम साहू, दीनदयाल यादव ,दुर्गेश साहू, समोलदास , रोहिणी कुमार दुबे, महेश्वर प्रसाद साहू ,संतोष साहू ,मोहन दास महंत ,जवाहिर ढीमर ,कृष्णानंद साहू ,राजमणि यादव, अमृतलाल कश्यप ,लेख राम राय सागर, मनहरण लाल कश्यप, धरमलाल रात्रे ,द्वारिका प्रसाद टंडन ,शांता सिंह, हेमंत बर्मन, गंगाराम, रोहिणी साहू ,चेतन लाल सागर, रवि कांत साहू ,आनंद राम कश्यप ,राजू कश्यप ,मेघनाथ, गोविंद राम यादव ,मनोज यादव इत्यादि उपस्थित थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!