नेहरू युवा केंद्र चांपा के द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय पामगढ़ में मनाया गया संविधान दिवस

पामगढ़। नेहरू युवा केंद्र चांपा के द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय में मनाया गया संविधान दिवस–26नवंबर को संविधान दिवस के रूप में नेहरू युवा केंद्र चांपा के द्वारा जिला युवा अधिकारी श्री शुभ जीत डे के कुशल संयोजन से पामगढ़ के डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय में धूमधाम से मनाई सविधान दिवस। मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान रहे माननीय अंशुल मींज जज न्यायिक मजिस्ट्रेट पामगढ़ वह विशिष्ट अतिथि के रुप में  हेमंत यादव शिक्षक स्काउट गाइड मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ने सर्वप्रथम डॉ भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र में माल्यार्पण कर कहा आज के युवाओं को भारत के संविधान एवं इतिहास को जानने की अत्यंत आवश्यकता है ।प्रमुख व्यक्तित्व और उनके योगदान को हमें सदैव याद रखने नैतिक दायित्व है। डॉ,जेपी साहू प्रभारी प्राचार्य-भारतीय संविधान की उद्देशिका संविधान की प्रस्तावना का वाचन एवं सभी छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई गई। एवं राज्य गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि यादव ने भी अपनी बात रखी जिसमें स्वतंत्र भारत में मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य को निष्ठा पूर्व जाने की जरूरत है। आज हम 125 वी अंबेडकर जयंती के अवसर के रूप में पूरे भारत में संविधान दिवस मना रहे हैं। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम प्रभारी डॉ एस आर महेंद्र ,डॉ आशीष तिवारी असिस्टेंट प्रोफेसर , मीरा टंडन सहायक पध्यापक वाणिज्य, संतोषी उराव सहायक प्राध्यापक भूगोल, डॉ आर ,एस विश्वकर्मा, डॉआलोक चतुर्वेदी ,डॉएस के त्रिपाठी, डॉ डी मिर्जा ,डॉ गौतम सर मौजूद रहे। पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक स्वामी विवेकानंद युवा मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार टंडन, चंद्रकुमारी लहरें अक्षर फाउंडेशन, सखी राम कश्यप अधिवक्ता ,गजानन कश्यप न्यायालय पामगढ़ एवंअमित कुर्रे, सुमित श्रीवास, पंकज कुमार, पुष्पा श्रीवास, सपना दिवाकर, नेहा धीर ही छाया , राहुल पटेल, ममता टंडन, ने बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभाई वह वह पूरे रैली निकालकर अंबेडकर चौक तहसील न्यायालय के साथ-साथ पूरे ब्लॉक मुख्यालय में जय भीम के नारे के साथ-साथ संविधान दिवसजन जागरूकता रैली का आयोजन हुआ

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!