सरस्वती शिशु विद्या मंदिर भैंसो में दो दिवसीय बैठक सम्पन्न

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर भैंसो में दो दिवसीय बैठक सम्पन्न

पामगढ़।  सरस्वती ग्राम शिक्षा समिति छत्तीसगढ़ का दो दिवसीय विभाग बैठक सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैंसो में संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न जिले जांजगीर चांपा, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, रायगढ़, एवं पेंड्रा गौरेला के जिला के पदाधिकारी उपस्थित रहे। विघा भारती प्रांतीय संगठन मंत्री राघवेंद्र जी ने कहा शिक्षा हमें सभी संदेहों और अंधविश्वासों से मुक्त करने के साथ ही समाज को प्रभावित करने वाली सभी बुराईयों को हटाने में मदद करती है। बेहतर शिक्षित लोग बहुत आसान और सुरक्षित तरीके से परिवार और राष्ट्र की सुरक्षा कर सकते हैं। शैक्षिक संस्थानों के माध्यम से हमें अच्छे स्तर की शिक्षा प्रदान करने में हमारी सहायता करते हैं। हमारे शिक्षक हमारे जीवन से अंधकार, भय, सभी संदेहों को मिटाने और इस बड़े संसार में खूबसूरत भविष्य बनाने में मदद करने का कार्य करती हैं। शिक्षा के माध्यम से लोगो का विकास होता है। इस प्रांतीय समिति अध्यक्ष ठाकुर राम कुर्रे, प्रांतीय समिति उपाध्यक्ष कौशल किशोर बेहार, प्रांतीय समिति सचिव पुरंदर कश्यप, प्रांतीय समिति कोषाध्यक्ष दिव्या चंदेल, प्रांतीय सदस्य रतनलाल चक्रधर, फुलवारी राम यादव, विभाग सह समन्वयक गेंद राम राजपूत, दिवाकर स्वर्णकार, का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ । बैठक में ग्राम भारती जिला समिति के अध्यक्ष कोमल सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह चंद्रा, सचिव देव प्रसाद तिवारी, सह सचिव विद्याधर शुक्ला, कोषाध्यक्ष बद्री प्रसाद केशरवानी, जिला समन्वयक धर्मेंद्र तिवारी, सहायक जिला समन्वयक नवल किशोर तिवारी, सुदामा राम साहू, एवं भैंसो कैलाश शिक्षण समिति के अध्यक्ष मनबोध प्रसाद शर्मा, उपाध्यक्ष अरविंद विश्वास, व्यवस्थापक रामायण प्रसाद पटेल, संरक्षक सोनाराम यादव, सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैंसो के प्राचार्य राजकुमार यादव सहित समस्त स्टाफ उपस्थित थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!