मोबाईल चोरी कर फ़ोन पे के माध्यम से पैसा निकालकर धोखाधड़ी करने वाले 01 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मोबाईल चोरी कर फ़ोन पे के माध्यम से पैसा निकालकर धोखाधड़ी करने वाले 01 आरोपी को बिर्रा पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी द्वारा 66430 रुपये का किया गया धोखाधड़ी
आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 136/22 धारा 420 भादवि पंजीबद्ध
आरोपी बकीम कुमार मंडल निवासी महराजपुर वार्ड नं 02 बजार पारा थाना तालझारी जिला साहेबगंज झारखंड को दिनांक 19.12.2022 को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड में

 

जांजगीर चांपा । मोबाइल चोरी कर फोन पे के माध्यम से पैसा निकाल कर धोखाधड़ी करने वाले का आरोपी गिरफ्तार मालिक राम चंद्रा निवासी किकिरदा द्वारा थाना बिर्रा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका मोबाईल बिर्रा बजार में खो गया एवं दिनांक 26.08.22 के उक्त मोबाईल का उपयोग कर उसके भारतीय स्टेट बैक जैजैपुर के खाते से 66430
रूपये आहरण कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा करना बताने पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना बिर्रा में अपराध क्रमांक 136/22 धारा 420 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी, विवेचना के दौरान चांपा एवं बाराद्वार के कियोस्क मे रूपयो का आहरण करना पाये जाने पर कियोस्क संचालको से पूछताछ करने पर चांपा के कियोस्क संचालक के द्वारा आहरण करने वाले व्यक्ति को सामने आने पर पहचान लेना बताया गया। जिस पर साईबर सेल से तकनीकी जानकारी प्राप्त कर संदेही का पता तलाश किया जा रहा था । उक्त संदेही दिनांक 19.12.22 को बिर्रा बजार के पास आने की सूचना प्राप्त होने पर बिर्रा पुलिस द्वारा तत्काल दबिश देकर संदेही को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिसके द्वारा घटना दिनांक को बिर्रा बाजार आना एवं भीड भाड मे मोबाईल चोरी करना एवं मोबाईल मे संचालित फोन पे का उपयोग कर प्रार्थी के बैंक खाते से 66430 रुपये आहरण करना स्वीकार किया गया। आहरण किये गये रूपयो को खर्च करना बताया गया गया, आरोपी के कब्जे से 900 रूपये नगदी एंव मोबाईल को बरामद किया गया । आरोपी को कियोस्क संचालक से शिनाखत कराने पर उसके द्वारा आरोपी का पहचान किया गया।
आरोपी बकीम कुमार मंडल उम्र 30 वर्ष निवासी महराजपुर वार्ड नं 02 बजार पारा थाना तालझारी जिला साहेबगंज झारखंड दिनांक 19.12.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।
आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरी अवनीश श्रीवास, प्र.आर.नरेन्द्र पात्रे, बिनोद खूटे, भागीरथी नेताम, म आर.शीला कश्यप, आर. सनोहर जगत, आर. राजेश कौशिक एवं भूपेन्द्र कंवर का विशेष योगदान रहा।
आरोपियों के मोड आपरेंडी

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!