क्रिसमस का त्यौहार क्षेत्र में बड़ी धूमधाम से मनाया गया

 

,प्रभु यीशु की जयंती को आज 25 दिसंबर को मनाया गया पूरे दुनिया मे

एबनेजर प्रार्थना सभा धरदेई

पामगढ़।  पूरे विश्व में क्रिसमस का त्यौहार आज बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है इसी कड़ी में भारत देश के कई जगहों पर क्रिसमस का पर्व यीशु मसीह के अनुवाईयो के द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जांजगीर जिलों के पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत धरदेई में स्थित एबनेजर प्रार्थना चर्च के पादरी रेव्ह शशिकांत बाघ द्वारा यीशु मसीह की महानतम को बताया गया और चर्च में आए बच्चे के द्वारा मनमोहक नृत्य कर यीशु मसीह की जन्म जयंती क संदेश दिया गया इस अवसर पर कॉंग्रेस पार्टी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश संयोजक सरोज सारथी और पूर्व विधायक दुजराम बौद्ध की गरिमा मई उपस्थित रही मीडिया से बात करने पर चर्च के पादरी शशि रेव्ह ने बताया कि यह
क्रिसमस का त्योहार खुशियां बांटने का त्योहार
माना जाता है। क्रिसमस प्रभु यीशु के जन्मदिन के रूप में
पूरे संसार में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। न सिर्फ
ईसाई समुदाय के लिए बल्कि सभी समुदाय में क्रिसमस
को बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया जाता है। इस त्योहार
के साथ-साथ नए साल के आगमन की तैयारी भी शुरू हो
जाती है। आने वाले साल में खुशहाली और कामयाबी के
लिए लोग क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ से दुआ भी मांगते
हैं। बच्चों में इस पर्व को लेकर खासा उत्साह रहता है और
उन्हें गिफ्ट मिलने की उम्मीद रहती है। घरों में क्रिसमस
ट्री और घर सजाने को लेकर लोग काफी उत्साहित रहते हैं।
ऐसे में लोग एक दूसरे को बधाई देना नहीं भूलते क्रिसमस के शुभ अवसर पर इन ट्रेंडी संदेशों के जरिए लोगोअपने दोस्तों, रिश्तेदारों और शुभचिंतकों को बधाई औरशुभकामना संदेश भेजते हैं

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer