सड़क सुरक्षा सप्ताह का किया गया सुभारंभ 11 जनवरी से 17 जनवरी तक मनाया जाएगा सड़क सुरक्षा सप्ताह

 

सड़क सुरक्षा सप्ताह का किया गया सुभारंभ
दिनांक 11 जनवरी से 17 जनवरी 2023 तक मनाया जाएगा सड़क सुरक्षा सप्ताह

कार्यक्रम का शुभारंभ  भगवान दास गढेवाल, नगर पालिका अध्यक्ष जांजगीर द्वारा किया गया

 

 

 

 

जांजगीर चांपा । 11 जनवरी से 17 जनवरी 2023 तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा जिसका शुभारंभ  भगवान दास गढेवाल, नगर पालिका अध्यक्ष जांजगीर द्वारा पुलिस नियंत्रण कक्ष परिसर में किया गया। कार्यक्रम के प्रथम दिन मुख्य अतिथि के द्वारा यातायात प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जाकर यातायात रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

गया जो कि पूरे सप्ताह भर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को यातायात नियमो के संबंध में जानकारी देगे । साथ ही 11 जनवरी से लेकर 17 जनवरी तक अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राम विलास राठौर, सभापति नगर पालिका जांजगीर, के अलावा  हितेश यादव, नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका जांजगीर,  विवेक सिसोदिया, सभापति नगर पालिका जांजगीर, पी एस वैद्य , अति. केलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जांजगीर-चांपा, अनिल सोनी अति. पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा,  लीलाशंकर कश्यप अनु अधिकारी (पुलिस) चांपा, एन.सी.सी. एवं एन.एस.एस. के अधिकारी, पत्रकार बंधुगण, भूतपूर्व सैनिक. विद्यार्थीगण, नगर के सम्मानीय जनसमूह, शिक्षक गण एवं विभागीय कर्मचारी सम्मिलित हुए।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!