खड़खड़िया खिलाने वाला एक आरोपी गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 3900 रुपया किया गया बरामद

खड़खड़िया खिलाने वाला 01 आरोपी गिरफ्तार
आरोपी के कब्जे से 3900 रुपया किया गया बरामद
आरोपी अभिषेक केशरवानी के विरुद्ध धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

जांजगीर चांपा ।   ग्राम बसन्तपुर थाना बिर्रा महानदी के किनारे मेला में लोगों को बैठा कर 6 नग झंडीमुंडी के साथ टोकरी में रखकर खडखडिया खेला रहे है जिस पर बिर्रा पुलिस स्टाप द्वारा घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया, जहा आरोपी अभिषेक केशरवानी उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड न0 12 थाना बिर्रा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 3900 रुपये नगदी रकम बरामद कर आरोपी के विरुद्ध थाना बिर्रा में अपराध क्रमांक 10/23 धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।

उक्त कार्यवाही में सउनि रोहित भारद्वाज, आरक्षक नारायण यादव एवं अजय बजारे का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

राष्ट्रीय रामायण महोत्सव में ख्याति प्राप्त कलाकारों का बिखरेगा रंग पहले दिन शण्मुख प्रिया, शरद शर्मा, दूसरे दिन बाबा हंसराज, लखबीर सिंह लक्खा, तीसरे दिन कुमार विश्वास और मैथिली ठाकुर देंगे प्रस्तुति