सड़कों पर फराटे दार दौड़ने वाले 07 वाहन चालकों पर की गई कार्यवाही

तेज गति से वाहन चलाने वाले 07 वाहन चालकों पर की गई कार्यवाही
02 वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 279 भादवि के तहत थाना जांजगीर में अपराध पंजीबद्ध
तेज गति से वाहन चलाने वाले 03 वाहन चालकों के लायसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी
तेज गति से वाहन चलाते पाए जाने पर 05 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 8300 रुपये समन शुल्क वसूल किया गया

जांजगीर चांपा।  दिनांक 15 एवं 16 जनवरी को तेज गति से वाहन चलाने वाले कुल 07 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। फोरलेन पुटपुरा तिराहा के पास हाइवा वाहन क्र. सीजी 12 बीएम 6237 के चालक शिल्पू पासवान उम्र 30 वर्ष एवं हाईवा वाहन क्र. सीजी 12 बीएम 6232 के चालक समसाद खलीफा के चालक के द्वारा खतरनाक तरीके से तेज गति से वाहन चलाते पाये जाने पर इनके विरूद्ध थाना जांजगीर में धारा 279 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
थाना अकलतरा में वाहन कार क्र. सीजी 10 बीएच 6537 के चालक नरेश बाबू निवासी गोपालनगर द्वारा तेज गति से वाहन चलाते पाये जाने 1000 रुपये, पुटपुरा तिराहा के पास में वाहन मैजिक क्र. सीजी 07 एवाय 7627 के चालक अरूण कुमार उम्र 20 वर्ष निवासी बनारी 1300 रुपये, जांजगीर में वाहन क्र. सीजी 10 एपी 1876 के चालक अरूण मिरी पिता उम्र 28 वर्ष पथरिया मुगेली से 2000, ट्रक क्र. सीजी 11 बीजी 459 के चालक मन्टू यादव उम्र 30 वर्ष से 2000, ट्रक क्र. सीजी 10 एएम 7749 के चालक उदेश्वर यादव उम्र 28 वर्ष से 2000 रुपये समन शुल्क वसूल कर मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!