फांसी पर लटक रहे युवक की बचाई जान बलौदा पुलिस को सूचना मिलने पर तत्काल पहुचकर युवक को फंदे से निकाला गया

फांसी पर लटक रहे युवक की बचाई जान
बलौदा पुलिस को सूचना मिलने पर तत्काल पहुचकर युवक को फंदे से निकाला गया

जांजगीर चांपा।  रात्रि करीबन 11:00 बजे मुकेश वैष्णव की मां फिरतीन बाई दौड कर थाना आई व अपने लडके मुकेश वैष्णव को अपने घर के आंगन में अमरूद का पेड में गमछा से फंदा बना कर फांसी पर लटकने की जानकारी दी गई जिस पर थाना बलौदा में उपस्थित प्र0आर0 गजाधर पाटनवार, आर0 संतोष रात्रे तत्काल दौडते हुये मुकेश वैष्णव के घर पहुंचकर फंदे में लटक रहे मुकेश को उसके घर के अन्य सदस्यों की सहयोग से फंदे से निकाला गया जिसको थाना के पेट्रोलिंग वाहन से प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बलौदा ले जाकर भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार उपरांत ईलाज हेतु बिलासपुर रिफर किया गया। लाईफ केयर अस्पताल बिलासपुर में मुकेश का ईलाज कराया जा रहा है। वर्तमान में मुकेश वैष्णव स्वस्थ है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

पहले घरेलू उपयोग के लिए लगाते थे सब्जियां, आज जिले के गौठानों में बड़े स्तर पर हो रहा उत्पादन बाड़ी विकास योजना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिली मजबूती, खुल गए नए आय के रास्ता