महिला डेवलपमेंट फाउंडेशन ने अपने प्रशिक्षण केंद्र में मनाया गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व

पामगढ़।  महिला डेवलपमेंट फाउंडेशन ने गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व मनाया

 

 

जिसमें मुख्य अतिथि सुनंदा गोस्वामी आयुर्वेद अधिकारी थे विशिष्ट अतिथि पुनीता टंडन इंडियन सतनामी समाज जिला अध्यक्ष तिलेश्वरी भारद्वाज कार्यक्रम का अध्यक्षता कर रहे चंचला कुर्रे थे कार्यक्रम का आरंभ संविधान उद्देशिका का शपथ ग्रहण से किया
क्योंकि आज महिलाएं आगे आ रही है और बढ़ चढ़कर काम कर रही है तो वह संविधान की देन है संविधान ने हमें हक और अधिकार दिए हैं कि हम भी पुरुषों के बराबर समाज में काम कर सके कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना जिसमें महिलाएं बालिकाएं बढ़-चढ़कर भाग ले सांस्कृतिक कार्यक्रम में तृप्ति उज्जवला कंचन प्रियंका सुमन नीलम रेशमा चंचल टंडन का मुख्य प्रदर्शन रहा कार्यक्रम का उद्बोधन करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा इस तरह का कार्यक्रम होना चाहिए जिसमें महिलाओं बालिकाओं का प्रतिभा उभर कर आता है हमेशा घर गृहस्ती में जीवन व्यतीत करते हैं इसलिए उनको बाहर आना चाहिए समाज में कुछ करना चाहिए जिससे उसकी पहचान हो और संवैधानिक नियमों का पालन करना चाहिए क्योंकि हम जिस मुकाम में हैं और आगे बढ़ रहे हैं तो वह संविधान की देन है इसलिए उसकी गरिमा का हमें सदा सम्मान करना चाहिए श्री महिला डेवलपमेंट फाउंडेशन टीम द्वारा कार्यक्रम को किया गया जिसमें यूनिसा टंडन सिलाई एवं मार्शल आर्ट की ट्रेनर पूजा सोनी ब्यूटी पार्लर ट्रेनर विदेश्वरी बंजारे बबीता लहरे चित्रलेखा टंडन भारती याशिका अंशु बबली विशेष सहयोगी के रूप में अनिल टंडन उमेश कांम नारायण टंडन यूनिस कमल नारायण कुर्रे उपस्थित थे।

 

 

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]
What does "money" mean to you?
  • Add your answer