



मोटरसायकल चोरी कर सब इंस्पेक्टर की परीक्षा दिलाने गये 02 युवक चढ़े शिवरीनारायण पुलिस के हत्थे
आरोपियों के कब्जे से चोरी की हुई मोटरसाइकिल एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल किया गया बरामद
आरोपी सौरभ शर्मा एवं हितेश विश्वकर्मा के विरूद्ध धारा 379,34 भादवि के तहत की गई कार्यवाही
शिवरीनारायण। त्रिवेन्द्र साहू निवासी शिवरीनारायण केरा रोड द्वारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी मोटर सायकल बुलेट क्रमांक CG11 AW 9753 को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान प्रार्थी से जानकारी प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति इसकी मोटर सायकल बुलेट को चोरी कर सब इंस्पेक्टर की परीक्षा दिलाने गया था एवं परीक्षा दिलाकर रेल्वे कालोनी बिलासपुर में मोटर सायकल को रखा है। जिस पर तत्काल शिवरीनारायण पुलिस टीम द्वारा रेल्वे कालोनी बिलासपुर पहुचकर दबिश दिया गया जहाँ मोटरसाइकिल चोरी करने वाले से पूछताछ करने पर अपना नाम सौरभ शर्मा उम्र 27 वर्ष निवासी गतौरा थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर का रहने वाला बताया गया। जिसके कब्जे से दिनांक 29.01.23 को चोरी हुई मोटरसायकल को बरामद किया गया। आरोपी से मोटरसाइकिल चोरी के सम्बंध में पूछने पर दिनांक 19.01.23 को चंद्रपुर से अपने साथी हितेश विश्वकर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी तिवारीपारा बनारी थाना जांजगीर के साथ वापस आते समय शिवरीनारायण में होण्डा शो रूम के सामने मैकेनिक दुकान के पास बुलेट मोटरसायकल को देखकर चोरी करने की योजना बनाकर चोरी कर ले जाना बताने पर प्रकरण में धारा 34 भादवि जोडी गई।
घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल प्लेटीना क्रमांक CG 11 BC 8893 को बरामद कर आरोपी हितेश विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी सौरभ शर्मा उम्र 27 वर्ष निवासी गतौरा थाना मस्तुरी एवं हितेश विश्वकर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी तिवारी पारा बनारी थाना जांजगीर को दिनांक 29.01.23 को गिरफ्तार कर दिनांक 30.01.23 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक रविन्द्र अनंत, प्र.आर. छगन साहू, आरक्षक महेन्द्र राज, अर्जुन यादव एवं विनोद मनहर का सराहनीय योगदान रहा।