महिला पतंजलि समिति का हुआ गठन

पामगढ़।  महिला पतंजलि समिति का गठन किया गया
महिला पतंजलि राज्य कार्यकारिणी सदस्य  हेमलता साहू की उपस्थिति में तहसील प्रभारी अध्यक्ष पद पर  यूनिशा टंडन को नियुक्त किया तथा महामंत्री सरिता कश्यप संगठन मंत्री  शारदा वानी कोषाध्यक्ष  पूजा सोनी कार्यकारिणी सदस्य पुनीता रात्रे, आमना बेगम, चंचला कुर्रे को नियुक्त किया गया। इस बैठक में जांजगीर जिला महिला पतंजलि योग प्रभारी  मनीषा गोपाल भारत स्वहः न्याय बिलासपुर विक्रम लाल साहू अकलतरा तहसील प्रभारी रामेश्वरी यादव  सविता राठौर की उपस्थिति में यह महिला पतंजलि तहसील प्रभारी का गठन किया जिसमें योग शिविर लगाने का आयोजन भी किया गया ।
निःशुल्क पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन पामगढ़ में 23 फरवरी से 27 फरवरी तक होना है जिसमें सभी क्षेत्रवासी योग का लाभ उठाएं और स्वस्थ रहें।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer