सोने चांदी के जेवर चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार श्रद्धालुओं के भीड़ का फायदा उठाकर चोरी की घटना को दिया गया अंजाम

सोने चांदी के जेवर चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार जांजगीर पुलिस की कार्यवाही
श्रद्धालुओं के भीड़ का फायदा उठाकर चोरी की घटना को दिया गया अंजाम
आरोपियों के कब्जे से सोने चांदी जेवरात जुमली कीमती 62850/रू जप्त किया गया
08 महिला आरोपियों के विरुद्ध धारा 41(1-4)/379 भादवि के तहत की गई कार्यवाही

जांजगीर चांपा।  महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर पीथमपुर शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड का फायदा उठाकर 01 हीना ड़ेरहे उम्र 30 वर्ष निवासी जनकपुरी मोहल्ला चौकी मानिकपुर जिला कोरबा 02. रीना ड़ेरहे उम्र 40 वर्ष निवासी जनकपुरी मोहल्ला चौकी मानिकपुर कोरबा 03 मैना ड़ेरहे उम्र 52 वर्ष निवासी सकरेली थाना बाराद्वार जिला सक्ती 04. अर्चना अल्हार उम्र 30 वर्ष निवासी सकरेली थाना बाराद्वार जिला सक्ती
05. पुर्णिमा ड़ेरहे उर्फ गापा उम्र 22 वर्ष निवासी रेड़ा थाना सारंगढ़ 06. पिंकी सकट उम्र 28 वर्ष निवासी रेड़ा थाना सारगढ़
07. सोना धमधे उम्र 25 वर्ष निवासी रेड़ा थाना सारगढ़ एवं
08.आरती बाई उम्र 25 वर्ष निवासी सकरेली भांठा थाना बाराद्वार जिला सक्ती
श्रद्धालुओं के पहने जेवर सोने चांदी के आभूषण को मिलकर चोरी कर रहे थे जिन्हें ड्यूटी में लगे कर्मचारियों द्वारा मय सोने चांदी के आभूषण के साथ पकडकर पूछताछ कर आरोपियों के कब्जे से सोने चांदी जेवरात जुमली कीमती 62850/रू जप्त कर धारा 41(41-4)/379 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुऐ न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में निरी0 लखेश केंवट , सउनि उमेन्द्र मिश्रा , सउनि भोलेनाथ तिवारी , प्र0आर0 मुकेश यादव, मोहन साहू, जगदीश अजय, आर0 ओमप्रकाश कुर्रे , म0आर0 रेखा यादव, शकुंतला नेताम, सरिता हरवंश का विशेष योगदान रहा ।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer