किताबों का अध्ययन सफलता की राह को बनाता है आसान  ऋचा प्रकाश चौधरी

किताबों का अध्ययन सफलता की राह को बनाता है आसान

ऋचा प्रकाश चौधरी

कलेक्टर ने छात्राओं को दी पढ़ने और आगे बढ़ने की प्रेरणा

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय हरदी का निरीक्षण कर शैक्षणिक माहौल विकसित करने दिए निर्देश

 

जांजगीर-चाम्पा 23 फरवरी 2023/ कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज अकलतरा विकासखंड के ग्राम हरदी में कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। यहाँ उन्होंने छात्रावास में विद्यार्थियों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली और छात्राओं के शयन कक्ष, कीचन एवं क्लास रूम का अवलोकन किया। कलेक्टर ने छठवीं और सातवीं क्लास में जाकर छात्राओं से विद्यालय की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए शिक्षा के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि स्कूली किताबों के साथ अन्य ज्ञानवर्धक किताबों का अध्ययन आपकी सफलता की राह को आसान बनाता है। इसलिए मन लगाकर पढ़ाई करने के साथ अपने स्वास्थ्य और खानपान पर भी ध्यान रखे। विद्यालय की छात्राओं द्वारा पूछे गए सवाल का कलेक्टर ने जवाब भी दिया।
कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय में निरीक्षण के दौरान कलेक्टर  चौधरी ने अधीक्षिका को हॉस्टल में साफ सफाई को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने यहाँ शैक्षणिक माहौल विकसित करते हुए छात्राओं को समय पर अध्यापन कराने, छात्राओं पर उचित ध्यान देने तथा परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए सतर्क रहने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने छात्राओं को खेलकूद गतिविधियों के अलावा रचनात्मक कार्यों में भी सक्रिय रहने कहा। उन्होंने विद्यालय के खेल मैदान को समतल कराने के निर्देश बीईओ अकलतरा को दिए।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!